देहरादून: राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए. विधानसभा में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर बातचीत हुई.
देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत 1407 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को मंत्री की तरफ से जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए है. बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि स्मार्ट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त व्यवस्था के कारण जहां जनसुविधा में वृद्धि होगी, वहीं देहरादून को ग्रीन सिटी बनाने में भी मदद मिलेगी.
पढ़ें- कौशल विकास इंस्टीट्यूट की मॉनिटरिंग के लिए विभाग ने गठित की विशेष टीम
इस परियोजना के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, राजकीय इंटर कॉलेज खुडबुडा और राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल का काम 15 दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगा. मुख्य शहर में 8.1 किमी लंबी स्मार्ट रोड बनेगी. इसको मल्टी यूटलिटी डक्ट, सीवर कार्य, नाली निर्माण और जलापूर्ति का प्रबन्ध से जोड़ जायेगा.
25 दिसम्बर गुड गवर्नेंस डे पर 294 करोड रूपये की लागत से एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रारम्भ किया जायेगा. मुख्य शहर में साठ साल पुरानी पेयजल आपूर्ति लाइन को बदला जायेगा. परेड ग्राउंड का कायाकल्प किया जाएगा. इसके अलावा गांधी पार्क की विस्तार किया जाएगा. 12.33 करोड रुपए की लागत से मॉडर्न दून लाइब्रेरी, स्मार्ट पोल पर लगने वाली हाई मास्क लाइट और वाईफाई देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे.