उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Exclusive: अवैध खनन मामले में प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल को मंत्री हरक ने किया तलब - प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने वन विभाग के प्रमुख विनोद सिंघल को अपने आवास पर तलब किया. बताया जा रहा है कि अवैध खनन मामले को लेकर वन मंत्री की नाराजगी के बाद प्रमुख वन संरक्षक को तलब किया गया. बताया जा रहा है कि हरक ने सिंघल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

uttarakhand
वन मंत्री हरक सिंह रावत

By

Published : Dec 18, 2021, 12:46 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 4:16 PM IST

देहरादून: प्रदेश में अवैध खनन पर सियासत होती रहती है. इसी कड़ी में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने वन विभाग के प्रमुख विनोद सिंघल को अपने आवास पर तलब किया. लैंसडाउन वन प्रभाग में अवैध खनन मामले को लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी, जिसको लेकर मंत्री ने अब प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल को अपने आवास पर तलब किया.

लैंसडाउन क्षेत्र में अवैध खनन की पुष्टि के बाद वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा एक्शन लेते हुए डीएफओ दीपक सिंह को प्रमुख वन संरक्षक के कार्यालय में अटैच किए जाने के आदेश किए हैं. इस मामले पर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं उधर दीपक सिंह की जगह सहायक वन संरक्षक अमरेश कुमार को लैंसडाउन वन प्रभाग में डीएफओ की जिम्मेदारी दी गई है.

अवैध खनन मामले में प्रमुख वन संरक्षक तलब.

पढ़ें-हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन, मंत्री ने डीएफओ के खिलाफ लिया एक्शन

बड़ी बात यह है कि इस मामले को लेकर बेहद नाराज मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रमुख वन संरक्षक विनोद सिंघल को भी तलब किया. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने विनोद सिंघल को अपने आवास पर अवैध खनन के मामलों पर रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं और इस मामले पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Last Updated : Dec 18, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details