देहरादूनःउत्तराखंड कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की नाराजगी इन दिनों चर्चाओं में है. खबर है कि वह किसी मामले को लेकर अपनी ही सरकार से नाराज हैं और इस पर पार्टी हाईकमान तक चिंतित है. वहीं, शनिवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अचानक यशपाल आर्य के सरकारी आवास पर पहुंचे थे, जिसके बाद यशपाल आर्य की नाराजगी और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी.
उत्तराखंड में एक तरफ जहां दल-बदल की राजनीति जोरों पर है. वहीं, प्रदेश के बड़े नेता को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार सुबह जिस तरह अचानक कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के आवास पर जाकर उनके साथ सुबह नाश्ता किया. उससे यह चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है कि यशपाल आर्य भाजपा में संतुष्ट नहीं है. इसके अलावा सरकार से किसी बात को लेकर बेहद ज्यादा नाराज हैं. हालांकि इस मुलाकात के बाद यशपाल आर्य ने ऑल इज वेल का संदेश दिया और उनके भाजपा परिवार में ही बेहतर तरीके से काम करने की बात भी कही.
हालांकि, इस सबसे हटकर खबर यह है कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की नाराजगी केवल उत्तराखंड तक ही सीमित नहीं है. बल्कि, पार्टी हाईकमान को भी उनकी नाराजगी का पूरा पता है. यही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी यशपाल आर्य की नाराजगी को लेकर जानकारी ली है. इस बात का खुलासा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया है. ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ये जानकारी दी है.