देहरादून:कर्मकार कल्याण बोर्ड में मंत्री हरक सिंह रावत के कार्यकाल की जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. खास बात ये है कि हरक सिंह रावत के अध्यक्ष पद से हटने के बाद नए बोर्ड ने मंत्री हरक सिंह रावत के ही कार्यकाल की जांच को फोकस किया. उधर, हरक सिंह रावत के खिलाफ जिस तरह एक के बाद एक मामले सामने आए, उसने भी नए बोर्ड की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.
बहरहाल, इन पुरानी बातों से हटकर अब कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में भी कुछ ऐसी गलतियां की गई हैं जो कर्मकार कल्याण बोर्ड और हरक सिंह रावत के बीच की दूरियों को और भी बढ़ा देगा. दरअसल, कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट में बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर शमशेर सिंह सत्याल का नाम तो अपडेट किया गया है. लेकिन साथ ही श्रम मंत्री के तौर पर हरक सिंह रावत का नाम लिखने के बजाय शमशेर सिंह सत्याल को ही श्रम मंत्री दर्ज कर दिया गया है.