उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजार की मांग को पूरा करेगा हथकरघा क्षेत्र, गणेश जोशी करेंगे नाबार्ड में समीक्षा बैठक - Industrial Development Minister Ganesh Joshi

औद्योगिक विकास मंत्रालय की ओर से हथकरघा क्षेत्र को आधुनिक फैशन एवं बाजार की मांग के अनुरूप विकसित कर लोकप्रियता दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर आज गणेश जोशी एक बैठक करने जा रहे हैं.

मंत्री गणेश जोशी
मंत्री गणेश जोशी

By

Published : Aug 12, 2021, 10:24 AM IST

देहरादून:राज्य के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री की ओर से हथकरघा क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन की ठोस कार्य योजना बनाए जाने के लिए काम किया जा रहा है. साथ ही खादी एवं हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अब तक की गई गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD), उत्तराखंड के क्षेत्रीय कार्यालय -42, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड देहरादून में आज एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है.

बता दें कि, औद्योगिक विकास मंत्रालय की ओर से हथकरघा क्षेत्र को आधुनिक फैशन एवं बाजार की मांग के अनुरूप विकसित कर लोकप्रियता दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में यह बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें राज्य के हस्तशिल्प एवं हथकरघा से जुडे़ सरकारी अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी, बैंकों के अधिकारी और बुनकर समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. राज्य में हथकरघा क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन की विपुल संभावनाएं हैं. हथकरघा क्षेत्र ग्रामीण अंचल के लोगों को रोजगार एवं आय बढ़ाने में और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

पढ़ें:उत्तराखंड की जनता 2022 में BJP को सबक सिखाने को तैयार- जोत सिंह

प्रस्तावित बैठक से राज्य के कारीगरों/बुनकरों के लाभ के लिए राज्य सरकार व नाबार्ड द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के सफल संचालन को बल मिलेगा. राज्य में हथकरघा क्षेत्र के विकास के लिए सभी स्टेक होल्डर्स के समन्वित प्रयासों से हथकरघा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए रूपरेखा बनाने पर चर्चा होगी. बैठक में हथकरघा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, संचालित योजनाओं पर चर्चा कर इस क्षेत्र के विकास की कार्य योजना निर्धारित की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details