देहरादून:राज्य के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री की ओर से हथकरघा क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन की ठोस कार्य योजना बनाए जाने के लिए काम किया जा रहा है. साथ ही खादी एवं हथकरघा उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए अब तक की गई गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD), उत्तराखंड के क्षेत्रीय कार्यालय -42, आईटी पार्क, सहस्त्रधारा रोड देहरादून में आज एक राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है.
बता दें कि, औद्योगिक विकास मंत्रालय की ओर से हथकरघा क्षेत्र को आधुनिक फैशन एवं बाजार की मांग के अनुरूप विकसित कर लोकप्रियता दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में यह बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें राज्य के हस्तशिल्प एवं हथकरघा से जुडे़ सरकारी अधिकारी, नाबार्ड के अधिकारी, बैंकों के अधिकारी और बुनकर समितियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. राज्य में हथकरघा क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन की विपुल संभावनाएं हैं. हथकरघा क्षेत्र ग्रामीण अंचल के लोगों को रोजगार एवं आय बढ़ाने में और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.