मसूरी:सहस्त्रधारा-सरोना मार्ग पर शनिवार को हुए भूस्खलन (landslide) में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (cabinet minister ganesh joshi) भी फंस गए थे. हालांकि उनके स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने सड़क से पत्थरों को हटाकर रास्ता साफ किया है. इसके बाद कैबिनेट मंत्री देहरादून के लिए रवाना हुए.
भूस्खलन में फंसे मंत्री गणेश जोशी पढ़ें- BJYM के रक्तदान शिविर में बोले गणेश- जब चरम पर था कोरोना तब बिल में थी कांग्रेस
पार्टी के एक कार्यकम में शामिल होने के बाद मसूरी (mussoorie) से सरोना भ्रमण कर देहरादून लौट रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहस्त्रधारा-सरोना मार्ग (landslide on sahastradhara-sarona road) पर भूस्खलन (landslide) के बाद फंस गए थे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर भूस्खलन हो जाता है. ऐसे में वह संबंधित विभाग को निर्देशित करेंगे कि मॉनसून सीजन में पहले ऐसी पहाड़ियों को चिह्नित कर लें, जहां से भूस्खलन होने की ज्यादा आशंका रहती है. ताकि उन क्षेत्रों में जेसीबी को तैनात किया जा सके और समय रहते रास्ता को खोला जा सके. इससे आम जनता को कम परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि बारिश के समय पर उत्तराखंड के कई पहाड़ी क्षेत्रों पर भूस्खलन होता है. इसको लेकर प्रदेश सरकार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे बारिश में होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.