मसूरीः देहरादून के मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर गरीबों को राशन वितरित किया गया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिससे लाखों गरीब लोगों को लाभ मिलेगा.
कार्यक्रम के दौरान गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हर वर्ग के साथ गरीबों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और इसी को लेकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में इस योजना की शुरुआत की गई है
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य में इस योजना के तहत 9230 राशन की दुकानों से मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. प्रदेश में 24 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 2020 में अंत्योदय और प्राथमिक परिवार के लाभार्थियों को अप्रैल से नवंबर तक मुफ्त राशन दिया गया. इस साल भी मई से लेकर नवंबर तक मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है.