उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ, पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचे गणेश जोशी - कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की. इस योजना से राज्य के 24 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिलेगा.

MUSSOORIE
मसूरी

By

Published : Oct 11, 2021, 10:29 PM IST

मसूरीः देहरादून के मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर गरीबों को राशन वितरित किया गया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिससे लाखों गरीब लोगों को लाभ मिलेगा.

कार्यक्रम के दौरान गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा हर वर्ग के साथ गरीबों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और इसी को लेकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में इस योजना की शुरुआत की गई है

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य में इस योजना के तहत 9230 राशन की दुकानों से मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. प्रदेश में 24 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 2020 में अंत्योदय और प्राथमिक परिवार के लाभार्थियों को अप्रैल से नवंबर तक मुफ्त राशन दिया गया. इस साल भी मई से लेकर नवंबर तक मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः टनकपुर-बागेश्वर के लिए बिछेगी 154 KM लंबी रेल लाइन, फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी

राज्य खाद्य योजना के तहत सरकार ने अपने संसाधनों से साल 2020 और 2021 में अप्रैल से जून तक कुल लगभग 10 लाख परिवारों को 12.50 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न प्रति कार्ड कम दरों पर वितरित किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार लोगों के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में व्यावसायिक वाहनों के साथ टैक्सी चालक की परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा उनको आर्थिक मदद के साथ टैक्स में छूट दी गई है

पैदल चले गणेश जोशीःमसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर अपने वाहनों का काफिला माल रोड बैरियर के बाहर खड़ा कर आयोजित कार्यक्रम के लिए पैदल चले. इस दौरान बैरियर पर खड़े सभी लोग हैरान हो गए. लोगों ने कैबिनेट मंत्री के इस मिसाल की प्रशंसा की.

बता दें कि कैबिनेट मंत्री का मालरोड में शाम 5 बजे का कार्यक्रम था. हालांकि मंत्री गणेश जोशी का काफीला 5 बजे के बाद पहुंचा मसूरी माल रोड पहुंचा. वहीं, शाम 5 बजे के बाद मालरोड में वहानों की आवाजाही प्रतिबंधित है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details