देहरादून: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला देहरादून के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान हरबंश कपूर, खजानदास, सहदेव पुण्डीर ने अपने-अपने क्षेत्रों में सेनिटाजेशन, टीकाकरण, फॉगिंग कार्य आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विचार रखे. इसके साथ ही बैठक के दैरान पूर्व में दिए गए निर्देशों जिनमें फल-सब्जी, राशन आदि की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करवाने, ओवर रेटिंग पर रोक, एम्बुलेंस किराया निर्धारित करना आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि फल-सब्जी, राशन आदि की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करवा दी गई हैं. विभिन्न क्षेंत्रों में जिला प्रशासन की टीम द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहें. ओवर रेटिंग करने वालों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के माध्यम से एम्बुलेंस का किराया निर्धारित किया जा रहा है. मंत्री ने सैनिटाइजेशन की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर अपर मुख्य अधिकारी नगर निगम ने बताया कि नगर निगम के सभी 100 वार्डों में सेनिटाइजेशन का कराया किया जा रहा, सप्ताह में दो बार सघन सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है.
देहरादून जिले के नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में नियमित सैटाइजेशन करवाने, चिकित्सालयों बेड बढ़ाए जाने और अन्य चिकित्सालयों, जिनमें सुविधा है. उनको कोविड चिकित्सालय बनाए जाने को कहा. जिस पर जिलाधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि जिन चिकित्सालयों के कोविड चिकित्सालय बनाने के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. उनका टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है और जिन चिकित्सालयों में सुविधाएं मौजूद हैं तो ऐसे चिकित्सालयों को कोविड चिकित्सालय के रूप मे नोटिफाई किया जा रहा है.