उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया PM मोदी जन्मदिन, मंत्री जोशी ने बांटे फल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने लोगों को फल और जूस बांटा. प्रदेशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Sep 17, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 6:51 PM IST

मसूरीःदेश के साथ-साथ प्रदेशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के तहत मसूरी के एमपीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लोगों को जूस एवं फल बांटकर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और देश के आम लोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. वृक्षारोपण के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं.

पीएम के जन्मदिन पर जोशी ने बांटे फल

दूसरी तरफ BJP विधायक और कार्यकर्ताओं के बीच चल रही जुबानी जंग को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा बड़ा परिवार है. छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन 2022 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन महाभियान: उत्तराखंड में एक लाख के पार पहुंचा टीकाकरण

वहीं, उन्होंने कांग्रेस के बेरोजगारी प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से कांग्रेसी बेरोजगार हैं. उनके खाने-कमाने के धंधे बंद हो गए हैं.

कोरोना टीकाकरण महाभियानः केंद्र सरकार द्वारा बीजेपी शासित राज्यों में पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर कोरोना टीकाकरण का महाभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के कुल 1000 टीकाकरण केंद्रों पर दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोविन पोर्टल के मुताबिक, प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक कुल 1,19,470 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details