डोईवाला:कृषि मंत्री गणेश जोशी डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के सीरीयों गांव में कृषि विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जमकर थिरके. जैसे ही होली गीत चला कैबिनेट मंत्री अपने को नहीं रोक पाए. गणेश जोशी विदेशी मेहमानों संग डांस करते दिखाई दिए. इस दौरान जर्मनी से आए मेहमान भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते दिखे.
कृषि विभाग के कार्यक्रम में आए जर्मन संस्था के लोग: डोईवाला में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के सीरीयों गांव में कृषि विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि मंत्री गणेश जोशी के अलावा जर्मनी से आईफोम संस्था के माध्यम से जैविक खेती को पूरे देश विदेश में अपनाने और उसके महत्व को बताने के लिए जर्मनी से दो मेहमान भी कार्यक्रम में पहुंचे. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतर लोग रासायनिक खादों का प्रयोग ना करके जैविक खादों का प्रयोग कर रहे हैं और जैविक खाद से तैयार उत्पाद की मार्केट में भारी डिमांड है.
होली गीत पर थिरके गणेश जोशी: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विभाग किसानों को मदद करने के साथ-साथ उनके द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को घर से ही ले जाने की व्यवस्था भी कर रहा है. कार्यक्रम में किसानों ने होली के रस भरे गीत गाए. होली गीत सुनकर कृषि मंत्री गणेश जोशी रुक नहीं पाए और नाचने लगे. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री को होली गीतों पर झूमते देख विदेशी मेहमान भी जमकर थिरके.
पढ़ें-Organic Farming: 2025 तक उत्तराखंड को बनाना है 50% तक ऑर्गेनिक, कृषि मंत्री ने बताई प्लॉनिंग
बता दें कि बीते साल एक होली मिलन कार्यक्रम में भी गणेश जोशी ने जमकर डांस किया था. जिसमें वो डीजे की धुन में नाचते दिखाई दिए थे. वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय भी कई कार्यक्रमों में लोगों संग डांस करते दिखाई दिए हैं. बात सुर्खियों में बने रहने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत की हो तो वो कैसे पीछे रह सकते हैं. विधानसभा चुनाव 2022 में देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी कैंपेन और गीत 'चार धाम चार काम' के लॉन्च के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डांस करते नजर आए थे. उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी 'चार धाम चार काम' अभियान के शुभारंभ के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ जमकर डांस किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.