देहरादूनःश्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन मोटर मार्गों (reviews motor road construction work of Srinagar) की प्रगति को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Minister Dhan Singh Rawat) ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा (Dhan Singh Rawat meeting with PWD) बैठक ली. इसमें उन्होंने क्षेत्र में निर्माणाधीन मोटरमार्गां को 6 महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत मोटर मार्गों के निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा है.
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय स्थित एफआरडीसी सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन मोटर मार्गों के संबंध में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली. डॉ. रावत ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन मोटर मार्गों को आगामी 6 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत 22 मोटर मार्गों के निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना, मैदानी क्षेत्रों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज