उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने के लिए राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए - Chief Minister Relief Fund

प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को राज्य सहकारी बैंक उत्तराखंड की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता चेक सौंपा. राज्यमंत्री ने एक करोड़ इक्कीस लाख रुपये का चेक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कौ सौंपा है.

dhan singh
कोरोना से लड़ने के लिए राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष जमा कराए एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए.

By

Published : Apr 6, 2020, 1:38 PM IST

देहरादून :कोरोना से लड़ाई के लिए सोमवार को राज्य सहकारी बैंक उत्तराखंड और जिला सहकारी बैंकों भी आगे आए हैं. राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा गया.

प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की है. बता दें कि इस वक्त सभी लोग कोरोना से लड़ाई में एकजुट हैं. राज्य सहकारी बैंक भी अपने स्तर से कोरोना से लड़ाई और बचाव के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए का चेक डॉ. धन सिंह रावत ने सौंपा है.

ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों को मिली 'कोरोना वॉर किट', अब ड्यूटी के दौरान खुद को रख सकेंगे सुरक्षित

बता दें कि बीते दिनों श्रीनगर में विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 120 से अधिक पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉर किट भी बांटी थी. इस किट को पहनने से पुलिस के जवानों को बार-बार अपनी वर्दी नहीं बदलनी पड़ेगी. पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉर किट पहनने में जरा सा भी वक्त नहीं लगेगा. साथ ही इस सुरक्षा किट को कई बार धोकर दोबारा से उपयोग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उधर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कोरोना की लड़ाई लड़ रहे पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र के सभी गरीब परिवारों तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिए थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रशासन की ओर से 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 1 लीटर रिफाइंड, और 2 किलो दाल मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details