उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का पोर्टल लॉन्च, सैंपल की रियल टाइम होगी ट्रेसिंग

कार्यक्रम में हाइजिन रेटिंग व ईट राइट कैंपेन के लिए अनेक खाद्य कारोबारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. हरिद्वार स्थित आईटीसी संस्थान को राज्य के पहले हाइजिन एवं ईट राइट कैंपस का दर्जा दिया गया.

Minister Dhan Singh
Minister Dhan Singh

By

Published : Nov 10, 2021, 9:59 PM IST

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को देहरादून में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तराखंड के ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च किया. इसके अलावा ईट राइट इंडिया अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी किया.

कार्यक्रम में हाइजिन रेटिंग व ईट राइट कैंपेन के लिए अनेक खाद्य कारोबारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. हरिद्वार स्थित आईटीसी संस्थान को राज्य के पहले हाइजिन एवं ईट राइट कैंपस का दर्जा दिया गया. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि ईट राइट अभियान के माध्यम से प्रदेश की जनता को सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जाएगा. सुरक्षित एवं पौष्टिक आहार ही बेहतर स्वास्थ्य का आधार है.

पढ़ें-गुरुवार को हरिद्वार दौरे पर रहेंगे CM धामी, किसान मेले में होंगे शामिल

कार्यक्रम में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अब खाद्य कारोबारियों को अपने संस्थानों का पंजीकरण कराने से लेकर किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायतें पोर्टल के माध्यम से करने की दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. वहीं विभाग के कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी. पोर्टल पर किसी भी खाद्य पदार्थ का सैंपल लेने से लेकर लैब पहुंचने और परिणाम आने तक की प्रक्रिया आसानी से ट्रैस की जा सकेंगी.

उन्होंने कहा कि विभाग आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है, जिसके तहत सुरक्षित आहार, स्वास्थ्य का आधार नारा दिया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर में एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत एक लाख से अधिक खाद्य कारोबारियों का पंजीकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पढ़ें-AAP की मांग, इगास बग्वाल पर्व पर घोषित हो सार्वजनिक अवकाश

इसी प्रकार औषधि विभाग द्वारा भी अनेक अभियान चालये जा रहे हैं. विभागीय मंत्री ने लघु कारोबारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा डॉ. पंकज पाण्डेय को आवश्यक कार्रवाही करने के निर्देश दिये. आयुक्त खाद्य संरक्षा डॉ. पंकज पाण्डेय ने ईट राइट इंडिया अभियान पर चर्चा करते हुए खान-पान पर विशेष ध्यान दिये जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि अपना खान-पान बेहत्तर बनाने पर कई बीमारियों से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details