देहरादूनः उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास की स्वास्थ्य स्थितियों को देखते हुए उनका परिवार उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर इलाज के लिए दिल्ली मेदांता ले गया है. परिवहन मंत्री को एयर लिफ्ट कर दिल्ली मेदांता भेजा गया है. उधर, मैक्स अस्पताल की पीआरओ निकिता भारद्वाज का कहना है कि अस्पताल ने परिवहन मंत्री को रेफर नहीं किया, बल्कि उनके परिजनों के निवेदन पर उन्हें यहां से डिस्चार्ज किया गया है. उनका परिवार उन्हें अपनी मर्जी से लेकर गया है.
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रदेश के मंत्री, नेता व उनके परिजन कितना विश्वास करते हैं, इसकी बानगी है कि उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास को अब दिल्ली मेदांता के लिए एयर लिफ्ट किया गया है. दूसरी तरफ मैक्स अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्हें भेजा नहीं गया बल्कि उनके परिजन उन्हें अपनी मर्जी से ले गए हैं.
ये भी पढ़ेंःसिर्फ नाम का दून अस्पताल? यहां तो कैबिनेट मंत्री को भी करना पड़ा निजी हॉस्पिटल रेफर