देहरादून: उत्तराखंड में हर घर नल-हर घर जल की योजना भले ही राज्य सरकार चला रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश के कई जिलों में लोग पानी को तरस रहे हैं. जिसको लेकर पेयजल निगम ने खाका तैयार किया है. जिसके तहत हर जिले में पानी की किल्लत वाले गांवों को चिन्हिंत कर वहां पेयजल पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में पेयजल की समस्या बनी हुई है, लेकिन कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां पर ग्रामवासियों के हलक अब सूखते नजर आ रहे हैं. ऐसे गांवों में न केवल पानी के टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है, बल्कि खच्चरों के माध्यम से भी दुर्गम क्षेत्रों में पानी पहुंचाने की योजना है. इस दिशा में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल को लेकर राज्य सरकार की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया हैं. तीरथ सरकार में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा स्थितियों पर चिंतन किया.