देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राज्य सचिवालय में बैठक की गई. बैठक में कोरोनाकाल में बोर्ड परीक्षा कैसे कराई जाएं इस पर चर्चा की गई.
बैठक में विभागीय अधिकारियों की ओर से कई सुझाव दिए गए. इसमें कुछ अधिकारियों की ओर से यह सुझाव दिया गया कि राज्य में परीक्षा सेंटर बढ़ाकर सीमित संख्या में छात्रों को बैठाकर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं. तो वहीं, एक सुझाव यह भी दिया गया कि परीक्षा को 3 घंटे की जगह कम समय का रखकर ऑब्जेक्टिव सवालों के साथ परीक्षा आयोजित कराई जाएं.