उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच राजधानी में राजस्व कमाने का बड़ा 'खेल', घर और खेतों पर मंडरा रहा संकट - खनन से किसानों को खतरा

देवभूमि में औद्योगिक विकास के नाम पर देहरादून के नदी-नालों में सरकारी खनन पट्टों से ग्रामीणों के घर और खेती को खतरे में डाला जा रहा है.

खनन
खनन

By

Published : Jun 16, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 9:16 PM IST

देहरादूनःकोरोना काल में हर ओर त्राहि मची है. सरकार भी कोरोना को लेकर हर संभव प्रभावी कदम उठा रही है. लेकिन इससे उलट राजधानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने राजधानी के बाशिंदों के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें खींच दी है. राजस्व को पूरा करने की होड़ इतनी ज्यादा है कि इस बात पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा कि जनता को भी जान-माल का नुकसान हो सकता है. हालत ये है कि देवभूमि में औद्योगिक विकास के नाम पर देहरादून के नदी-नालों में सरकारी खनन पट्टों से ग्रामीणों के घर और खेती को खतरे में डाला जा रहा है.

देहरादून के शिमला बाईपास रोड से सटे गणेशपुर के समीप कड़वा नाला से लेकर विकासनगर तक आने वाली तमाम ग्रामीण क्षेत्रों के नदी-नालों में इन दिनों बड़े पैमाने पर खनन चल रहा है. बाकायदा पोकलैंड से खनन किया जा रहा है. जिससे आसपास के ग्रामीणों के घर व किसानों की खेती खतरे की जद में है.

उधर, जिला प्रशासन के आदेश का हवाला देकर मानक से अधिक नदी-नालों का सीना चीरकर दिन-रात खनन का खेल चल रहा है. स्थानीय पुलिस चौकी के आगे से ट्रक ओवरलोडिंग सहित तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर चांदी काट रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य तो समझिए, पुलिस चाहकर भी इस मामले में किसी तरह से कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

राजधानी में राजस्व कमाने का बड़ा 'खेल'

पढ़ेंःरोडवेज बसों के संचालन पर संशय, आर्य बोले- हालात अभी सामान्य नहीं

नियम ताक पर रखकर हो रहे खनन से घर-जमीन को बढ़ा खतरा

गणेशपुर के रहने वाले रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीपीएस खाती का कहना है कि खनन से उनकी खेती वाली जमीन भी खतरे में आ गई है. पहली बार इस स्थान पर नियमों को ताक पर रखकर खनन हो रहा है. इससे आस-पास के घर और खेती बरसात से पहले ही किसानों को डराने लगी है.

लापरवाही पर नपेंगे अफसर

देहरादून के ग्रामीण क्षेत्रों में खनन पट्टों की आड़ में नियम कायदों को दरकिनार कर मनमानी चल रही है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि इस मामले में जानकारी सामने आने के बाद सभी संबंधित सर्किल ऑफिसर के साथ मीटिंग कर थाना-चौकी प्रभारियों से जवाब मांगा जाएगा. खनन पट्टों के नियम-शर्तो के उल्लंघन के अलावा ओवरलोडिंग, नो एंट्री जैसे अन्य नियम पर मनमानी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. लापरवाही बरतने वाले थाना-चौकी पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Jun 16, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details