उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध भंडारण पर खनन विभाग सख्त, छापेमारी कर तीन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट किए सीज - खनन विभाग सख्त

उधमसिंह नगर के क्रशरों में अवैध भंडारण पर खनन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही अनियमितता मिलने पर सीज तक की कार्रवाई की गई. विभाग को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई अमल में लाई गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Jan 7, 2023, 6:26 AM IST

अवैध भंडारण पर खनन विभाग सख्त

देहरादून: अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की गंभीर शिकायतों के बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है. निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म (Director Geology and Mining) एसएल पैट्रिक की अगुवाई में जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में स्टोन क्रशर व स्क्रीनिंग प्लांटों में आकस्मिक छापेमारी की (action on crushers) गई. छापेमारी की सूचना पर क्रशर स्वामियों में खलबली मची रही.

खनन विभाग (Uttarakhand Mining Department action) द्वारा की गई इस छापेमारी में बाजपुर क्षेत्र के 6 स्टोन क्रशर एवं स्क्रीनिंग प्लांट्स की जांच की गई. जिसमें से बालाजी स्क्रीन प्लांट गोबरा, आशा स्टोन क्रशर वेदखड़ी, राघव स्क्रीनिंग प्लांट गोबरा, एलएसी स्टोन क्रशर गोबरा व शिवा स्टोन क्रशर वेदखड़ी के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा रात्रि में अवैध उपखनिज का भंडारण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान संबंधित प्लांटों की गड़बड़ियों को देखते हुए 3 स्टोन क्रशर व 2 स्क्रीनिंग प्लांटों को सीज कर उनके ई-रवन्ना पोर्टल (Uttarakhand E Ravanna Portal) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके. विभागीय स्तर से इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की जा रही है.
पढ़ें-यशपाल आर्य बोले- सरकार अवैध खनन में लिप्त, जिद के चलते नहीं हो रही माइनिंग

खनन विभाग के स्तर से की गई इस बड़ी कार्रवाई में औचक निरीक्षण व जांच दल में विभाग के अपर निदेशक राजपाल लेघा, उप जिलाधिकारी बाजपुर राकेश तिवारी, उप निदेशक व जिला खान अधिकारी उधम सिंह नगर दिनेश कुमार, तहसीलदार बाजपुर, सर्वेयर विनोद लाल सहित राजस्व व खनन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

हरिद्वार में अवैध शराब के खिलाफ अभियान:अवैध शराब के खिलाफ जिला आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिस क्रम में हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तक दल हरिद्वार की संयुक्त टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के दिनारपुर नाले के पास से 1 हजार किलो लहन एवं 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट किया. आबकारी विभाग द्वारा पिछले 15 दिनों में विशेष अभियान के तहत लगभग 35 मुकदमे दर्ज करते हुए 14,500 किलो लहन नष्ट किया गया.

Last Updated : Jan 7, 2023, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details