देहरादून: अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की गंभीर शिकायतों के बाद सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है. निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म (Director Geology and Mining) एसएल पैट्रिक की अगुवाई में जनपद उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र में स्टोन क्रशर व स्क्रीनिंग प्लांटों में आकस्मिक छापेमारी की (action on crushers) गई. छापेमारी की सूचना पर क्रशर स्वामियों में खलबली मची रही.
खनन विभाग (Uttarakhand Mining Department action) द्वारा की गई इस छापेमारी में बाजपुर क्षेत्र के 6 स्टोन क्रशर एवं स्क्रीनिंग प्लांट्स की जांच की गई. जिसमें से बालाजी स्क्रीन प्लांट गोबरा, आशा स्टोन क्रशर वेदखड़ी, राघव स्क्रीनिंग प्लांट गोबरा, एलएसी स्टोन क्रशर गोबरा व शिवा स्टोन क्रशर वेदखड़ी के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा रात्रि में अवैध उपखनिज का भंडारण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान संबंधित प्लांटों की गड़बड़ियों को देखते हुए 3 स्टोन क्रशर व 2 स्क्रीनिंग प्लांटों को सीज कर उनके ई-रवन्ना पोर्टल (Uttarakhand E Ravanna Portal) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके. विभागीय स्तर से इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की जा रही है.
पढ़ें-यशपाल आर्य बोले- सरकार अवैध खनन में लिप्त, जिद के चलते नहीं हो रही माइनिंग