ऋषिकेश: खनन विभाग ने नगर में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला खनन अधिकारी विरेंद्र सिंह एवं स्थानीय प्रशासन की सयुंक्त टीम ने श्यामपुर से ऋषिकेश तक अवैध खनन भंडार करने वाले बिल्डिंग सप्लायरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार खनन भंडारणों को सीज किया है. वहीं, हरिद्वार रोड़ पर आईडीपीएल के पास लावारिस पड़े बिल्डिंग मटेरियल को विभाग ने जब्त कर लिया है.
तीर्थनगरी ऋषिकेश में लंबे समय से बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई करने वाले लोगों ने अवैध रूप से उपखनिज का भंडारण कर रहे हैं. इतना ही नहीं सड़क किनारे भी अवैध भंडारण किया जा रहा है जो, दुर्घटनाओं को भी न्यौता दे रहे है. जिसके चलते स्थानीय लोगों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने इन अवैध खनन भंडारणों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए. हालांकि, ऋषिकेश क्षेत्र में उपखनिज के सैकड़ों अवैध भंडारण हैं. लेकिन खनन विभाग ने खानापूर्ति करता हुए केवल चार भंडारणों पर ही कार्रवाई की गई है.