ऋषिकेशः स्वरोजगार को बढ़ावा देने और बेरोजगारी खत्म करने के सरकार के दावों को विभागीय अधिकारी पलीता लगा रहे हैं. इसकी बानगी टिहरी जिले के दूरस्थ गांव सरोट में देखने को मिलती है. टिहरी जिले के डोबन सरोट गांव के पास 1990 के दशक में यूपी सरकार के उद्योग विभाग द्वारा गांव के पास मिनी इंडस्ट्रियल इस्टेट विकसित करने के नाम पर ग्रामीणों से ओने-पौने दामों पर करीब 150 नाली भूमि अधिग्रहित की थी और लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का सपना दिखाया गया, लेकिन आज तक लोगों का सपना पूरा नहीं हो पाया.
उत्तराखंड बनने के बाद 2014-15 में सिडकुल द्वारा उक्त भूमि को विकसित किया गया और सड़क, पार्क, गेट का निर्माण कर औद्योगिक इकाइयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी. साथ ही उद्योग विभाग द्वारा कमेटी बनाकर 19 लोगों के आवेदन स्वीकृत किये गए, लेकिन सरकार बदलने के बाद कार्य ठंडे बस्ते में चला गया और कार्य ठप पड़ा है.