देहरादून :प्रदेश सरकार का दुग्ध ब्रांड आंचल अब अपने उत्पादों के साथ ही अमूल के डेरी प्रोडक्ट तैयार करेगा. अमूल ब्रांड के उत्पादों की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करने से दुग्ध संघ देहरादून को प्रति महीने 25 लाख का अतिरिक्त कारोबार मिलेगा, साथ ही इससे संघ को 7 लाख का फायदा होगा.अमूल से हुए अनुबंध के बाद दुग्ध संघ देहरादून द्वारा अमूल ब्रांड नाम से पनीर की पैकेजिंग शुरू कर दी गयी है, और अप्रैल महीने से दूध और अन्य दूध पदार्थों की पैकेजिंग भी शुरू कर दी जाएगी.
गुरुवार को विधानसभा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डेयरी विकास मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि अमूल और आंचल के बीच हुए समझौते के तहत दुग्ध संघ देहरादून में पनीर,दूध और दुग्ध पदार्थों की पैकेजिंग अमूल ब्रांड नाम से कराया जाना तय हुआ है. इसके लिए दूध और पैकेजिंग मैटेरियल अमूल कंपनी द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा पैकिंग कार्य के लिए देहरादून दुग्ध संघ को प्रोसेसिंग और पैकेजिंग चार्जेस भी अमूल द्वारा ही तय किया जाएगा.
आंचल तैयार करेगा अमूल ब्रांड के प्रोडक्ट्स, दुग्ध संघ की होगी 'चांदी' - Dairy Development Minister Dhan Singh Rawat
एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के तहत दूध और पैकेजिंग सामग्री अमूल कंपनी उपलब्ध कराएगी. जिससे दुग्ध संघ देहरादून को प्रति माह होगा 7 लाख का फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:खुशखबरीः यात्रा सीजन में शुरू होंगी कई नई फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगा लाभ
इस तरह देहरादून दुग्ध संघ को प्रति महीने करीब 25 लाख का अतिरिक्त व्यापार प्राप्त होने के साथ ही दुग्ध संघ को 7 लाख का फायदा होगा. अमूल से हुए अनुबंध के बाद दुग्ध संघ देहरादून द्वारा अमूल ब्रांड नाम से पनीर की पैकिंग शुरू कर दी गई है और अप्रैल महीने से दूध और अन्य दूध पदार्थों की पैकिंग भी शुरू कर दी जाएगी. डेयरी विकास मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि पिछले साल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अमूल और आंचल के बीच कारोबार को बढ़ाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया था.