देहरादून:देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला जारी है. डेढ़ लाख से ज्यादा प्रवासियों ने घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. करीब 20 हजार से ज्यादा लोग उत्तराखंड पहुंच भी चुके हैं. राज्य सरकार ने बसों से उनके गांवों में भेज दिया है, लेकिन प्रवासियों के गांव पहुंचने के साथ ही एक नई समस्या शुरू हो गई है. पहले ही पहाड़ पर रह रहे रैवासी और कई सालों बाद अपने गांव पहुंचे प्रवासियों के बीच संघर्ष होता दिखाई दे रहा है. ये स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है.
ट्रेनों के संचालन के बाद अब उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों की तादात में एकदम उछाल देखने को मिलेगा. एक अनुमान के मुताबिक अब बेहद ही कम दिनों में तकरीबन दो लाख लोग उत्तराखंड पहुंचेंगे. यह सभी लोग पहाड़ चढ़ेंगे. इनमें से अधिकांश तो ऐसे लोग हैं जो सालों बाद अपने गांव आएंगे. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें ग्रामीण प्रवासियों को गांव में न आने की अपील करते हुए दिख रहे हैं.
पढ़ें-लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल, कुमाऊं मंडल में 9,005 हुए गिरफ्तार