विकासनगर: साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगाया गया. ऐसे में विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी लोग अपने घरों को वापस लौट आए. धीरे-धीरे जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो युवा रोजगार की तलाश में फिर से दूसरे प्रदेशों का रूख करने लगे. हालांकि कुछ युवाओं ने प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया. इसी कड़ी में नाम आता है आनंद सिंह नेगी का जिन्होंने पोल्ट्री फॉर्म खोलकर खुद का व्यवसाय शुरू किया.
दरअसल कालसी ब्लॉक कोटी गांव के युवा आनंद सिंह नेगी ने प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ग्रामीण बैंक से 4 लाख 50 हजार रुपए का ऋण लिया और अपने गांव कोटी के पास पोल्ट्री फॉर्म खोल लिया. इस पोल्ट्री फार्म से आनंद 60 से 70 हजार रुपए हर महीने कमा रहे हैं. आनंद सिंह नेगी बताया कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वो रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों का रुख किया. वहां पर वो एक पोल्ट्री फॉर्म में नौकरी करते थे, जिसका उन्हें अच्छा अनुभव मिल गया था.