उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वापस लौटे प्रवासी ने अपनाया स्वरोजगार, पोल्ट्री फार्म से कर रहे अच्छी कमाई - विकासनगर हिंदी समाचार

लॉकडाउन के समय अपने गांव को लौटे युवा आनंद सिंह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने व्यवसाय से हर महीने अच्छी आमदनी हो रही है.

vikasnagar
युवक ने शुरू किया खुद का व्यवसाय

By

Published : Apr 7, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 2:52 PM IST

विकासनगर: साल 2020 के मार्च महीने में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगाया गया. ऐसे में विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी लोग अपने घरों को वापस लौट आए. धीरे-धीरे जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो युवा रोजगार की तलाश में फिर से दूसरे प्रदेशों का रूख करने लगे. हालांकि कुछ युवाओं ने प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया. इसी कड़ी में नाम आता है आनंद सिंह नेगी का जिन्होंने पोल्ट्री फॉर्म खोलकर खुद का व्यवसाय शुरू किया.

युवक ने शुरू किया खुद का व्यवसाय

दरअसल कालसी ब्लॉक कोटी गांव के युवा आनंद सिंह नेगी ने प्रदेश में चल रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ग्रामीण बैंक से 4 लाख 50 हजार रुपए का ऋण लिया और अपने गांव कोटी के पास पोल्ट्री फॉर्म खोल लिया. इस पोल्ट्री फार्म से आनंद 60 से 70 हजार रुपए हर महीने कमा रहे हैं. आनंद सिंह नेगी बताया कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वो रोजगार की तलाश में अन्य प्रदेशों का रुख किया. वहां पर वो एक पोल्ट्री फॉर्म में नौकरी करते थे, जिसका उन्हें अच्छा अनुभव मिल गया था.

ये भी पढ़ें: गर्मी से हैं परेशान तो चले आइए गंगोत्री-यमुनोत्री, यहां हो रही है बर्फबारी

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद वो अपने गांव वापस चले आए और अनलॉक के दौरान ग्रामीण बैंक से ऋण लेकर अपना खुद का पोल्ट्री फॉर्म खोल लिया. उनके इस व्यवसाय से उनके चाचा के अलावा अन्य 2 लोग भी जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फॉर्म से वो मुर्गों की सप्लाई खुद ही करते हैं. साहिया, कोरबा, चकराता, कवासी और त्यूणी तक की उनकी सप्लाई जाती है. शुरुआती दौर में प्रतिमाह 50 हजार रुपए की कमाई होती थी. लेकिन अब धीरे-धीरे यही कमाई 60 से 70 हजार रुपए महीना हो गई है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details