उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी से जल्द अपने घर लौटेंगे प्रवासी मजदूर, जिला प्रशासन ने की तैयारी - mussoorie corona update

लॉकडाउन की वजह से कई प्रवासी अपने घर से दूर दूसरे शहर और कस्बों में फंसे हुए है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने ऐसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं, इसी क्रम में मसूरी प्रशासन ने भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में जुटी है.

mussoorie
मसूरी से जल्द घर लौटेंगे प्रवासी मजदूर

By

Published : May 3, 2020, 12:08 PM IST

मसूरी: राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने मसूरी नगर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को सुबह से ही प्रवासी मजदूरों का मसूरी एसडीएम कार्यालय के बाहर लाइन लगी हुई थी. जहां जिला प्रशासन के कर्मचारियों और डॉक्टरों की टीम ने प्रवासी मजदूरों के कागजात, आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा कराकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया.

मसूरी से जल्द घर लौटेंगे प्रवासी मजदूर

मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी द्वारा सभी के जमा कराए गए कागजातों की जांच कर प्रदेश के विभिन्न जिलों को जाने वाले प्रवासियों को अनुमति पत्र प्रदान किया गया है. जिस वाहन से प्रवासी जाएंगे उनकी भी जानकारी दे दी गई है. वहीं, सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक भेजने को लेकर सभी मजदूरों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कम से कम प्रवासी मजदूरों के बारे में सोचा तो सही. उन्होंने कहा कि देर से ही पर अब उनको राहत मिली है और वह अपने घर पर पहुंचे कर राहत की सांस लेंगे.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 59, देश में आंकड़ा 39,980 पहुंचा

एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि सरकार के निर्देशों के बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके निवास स्थानों तक भेजने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा लोगों को घरों में भेजने से पूर्व उनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है. अगर इनमें कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे तो उन्हें रोका जाएगा. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा जिन प्रवासियों के पास कोई व्यवस्था नहीं है. उनको भी घरों की ओर भेजने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details