देहरादूनः उत्तराखंड में बीते 80 दिन से चल रही मनरेगा कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आश्वासन के बाद कर्मियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है. इससे पहले अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने मनरेगा कर्मियों की हड़ताल को लेकर नाराजगी जताई थी. इतना ही नहीं करीब ढाई सौ कर्मियों की सेवाएं खत्म करने के आदेश भी जारी कर दिए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इतना ही नहीं उनकी वेतन वृद्धि की मांग पर भी सहमति बन गई है.
बता दें कि हड़ताल से नाराज अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने आदेश देते हुए मनरेगा कर्मियों को हटाए जाने की बात कही थी. इसके बाद राज्य के 3 जिलों में ढाई सौ से ज्यादा मनरेगा कर्मियों को हटाने के आदेश भी हो गए थे, लेकिन इस मामले में सरकार ने अब बीच-बचाव करते हुए न केवल इस आदेश को निरस्त करने का फैसला लिया है बल्कि, मनरेगा कर्मियों को आश्वासन देकर उनकी 80 दिन से चली आ रही हड़ताल को भी तुड़वा दिया है. साथ ही मनरेगा कर्मियों को पहले की तरह ही संबंधित कंपनी से नियुक्ति देने और वेतन वृद्धि की मांग पर सहमति जताई गई है.