देहरादूनःउत्तराखंड में बारिश के साथ ही पहाड़ों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं. मौसम को लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बारिश का कहर जारी है. मैदाने से लेकर पहाड़ों तक स्थिति विकट हो चुकी है. एक तरफ मैदानी क्षेत्रों में जल भराव की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. दूसरी तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाओं ने जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. उधर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून, चमोली और नैनीताल डीएम ने जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. एहतियातन प्रशासन की सभी टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है. जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौसम की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही अगले दो दिनों तक प्रदेश में सभी प्रशासनिक टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसको देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अपनी सभी टीमों को अलर्ट किया है, जबकि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आइटीबीपी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पहाड़ों पर बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान से लेकर पहाड़ों तक लोग परेशान हैं. चार धाम यात्रा मार्ग पर बार-बार पहाड़ी से सड़कों पर मलबा आने से यात्रा भी अवरुद्ध हो रही है. प्रदेश में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे समेत 200 ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हुई है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश ने रफ्तार पर लगाई 'ब्रेक', प्रदेश में कुल 160 सड़कें बंद, जन जीवन अस्त व्यस्त
सीएम धामी ले रहे पल-पल की अपडेट:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में बारिश के दौरान पल-पल की खबर पर खुद नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण आपदा नियंत्रण विभाग और जिला प्रशासन की सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. जबकि किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में तत्काल मदद भेजने और आपदा में लगाई गई सभी टीमों में आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को जारी कर दिए गए हैं.