देहरादून:उत्तराखंड में अभी भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून में आज 13 सितंबर को प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का ये दौर इसी तरह जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बौछार से साथ भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है.
पढ़ें-बारिश के बावजूद गर्मी, उमस से नहीं मिल रही राहत, सामान्य से ऊपर चढ़ रहा पारा
देहरादून, पौड़ी और नैनीताल के अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में बादल जरूर छाए रह सकते हैं, लेकिन भारी बारिश के कोई खास आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बात दें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश ने उत्तराखंड में जमकर तबाही मचाई थी, जिससे पूरे पहाड़ का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था.
गौरतलब हो कि अगस्त महीने में हुई बारिश के कारण पहाड़ में काफी नुकसान हुआ था. इस मॉनसून सीजन के दौरान अभीतक उत्तराखंड में आपदा के कारण करीब एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हालांकि पहाड़ में जैसे-जैसे मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ रही है, उसी तेजी के साथ वहां पर निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ी है, ताकि पहाड़ पर जल्द से जल्द रास्तों को सही किया जा सके और पहाड़ के जीवन को फिर से पटरी पर लाया जा सके.