उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आसमानी आफत का अलर्ट, मौसम विभाग जारी की येलो और ऑरेंज चेतावनी, स्कूलों की छुट्टी के आदेश - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. हालांकि अभी भी लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर फिर से चेतावनी जारी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश को देखते हुए देहरादून जिले में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए है. देहरादून के सभी विद्यालय कल बंद रहेंगे को लेकर आदेश

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Aug 7, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 10:52 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. भारी बारिश के कारण पहाड़ पर लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. वहीं, इस हफ्ते भी लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में आगामी 11 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, जिसको लेकर मौमस विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग ने आगामी 11 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की चेतावनी के अनुसार 9 अगस्त को टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में बारिश का लेकर ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, बाकी के शहरों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें-कोटद्वार में पनियाली नदी ने मचाई तबाही, कौड़िया पुल के साथ आर्मी का मेन गेट ध्वस्त, कैंप में घुसा पानी

वहीं, इस मॉनसून सीजन की बात करें तो प्रदेश में अभीतक 791.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 15 प्रतिशत ज्यादा है. इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर, देहरादून और हरिद्वार जिले में हुई है. बागेश्वर में इस सीजन में 1317.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 177 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, देहरादून जिले में 1222.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 43 ज्यादा है. इसके बाद हरिद्वार जिले में 1150.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 107 प्रतिशत है.

रविवार 6 अगस्त की भी बात की जाए तो प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल जिले में 41.1 मिमी हुई है, जो सामान्य से 229 प्रतिशत ज्यादा है. हरिद्वार जिले में बीते 24 घंटे के अंदर यानी सोमवार सुबह 8 बजे तक 23.3 बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 198 प्रतिशत ज्यादा है.

Last Updated : Aug 7, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details