देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. भारी बारिश के कारण पहाड़ पर लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. वहीं, इस हफ्ते भी लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में आगामी 11 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, जिसको लेकर मौमस विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.
मौसम विभाग ने आगामी 11 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की चेतावनी के अनुसार 9 अगस्त को टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में बारिश का लेकर ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, बाकी के शहरों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें-कोटद्वार में पनियाली नदी ने मचाई तबाही, कौड़िया पुल के साथ आर्मी का मेन गेट ध्वस्त, कैंप में घुसा पानी