देहरादून:उत्तराखंड में मंगलवार रात से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पहाड़ पर जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. हालांकि इस हफ्ते भी लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 6 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश का ये दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर आगामी 6 अगस्त तक पर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने दो अगस्त को पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और उधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया था. बाकी के लिए जिलों के लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया था. वहीं तीन अगस्त को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी के जिलों के लिए येलो चेतावनी जारी की है.
पढ़ें-रामनगर में बरसाती नाले में टाटा सूमो के बहने से ड्राइवर की मौत, रुद्रप्रयाग में केदारनथ हाईवे अवरुद्ध
येलो चेतावनी:वहीं चार अगस्त की बात की जाए पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल और चंपावत के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पांच और छह के लिए मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो चेतावनी जारी है.
बीते 24 घंटे में हुई बारिश:वहीं, मंगलवार को हुई बारिश की बात की जाए तो प्रदेश में बुधवार 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 15.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में हुई है. बागेश्वर में 65.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 840 फीसदी ज्यादा है. यहीं कारण है कि बागेश्वर में हुई भारी बारिश का असर कुमाऊं के मैदानी जिले में दिख रहा है. मैदानी जिलों में बहने वाली सभी नदी और नाले उफान पर हैं.
पढ़ें-बदरीनाथ में मास्टर प्लान के काम के लिए बना अस्थाई पुल हुआ ध्वस्त, दो मजदूर अलकनंदा में बहे, एक बचा, दूसरे की तलाश जारी
चंपावत जिले में भी सबसे ज्यादा बारिश बनसबा में रिकॉर्ड की गई है. बनबसा में मंगलवार को 137 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, टनकपुर में 92 मिमी बारिश हुई है. इसके अलावा बसटिया में 75 मिमी और देवीधुरा में 53 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. चंपावत जिले में मंगलवार को वैसे कुछ बारिश 52.4 मिमी दर्ज की गई, जो सामान्य से 280 फीसदी ज्यादा है.