उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, ऊंचाई वाली क्षेत्र में गिर सकती है बर्फ - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होनी की भी आशंका जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 9:12 PM IST

देहरादून: पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के कारण एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. आने वाले दो तीनों तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तराखंड में बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 30 मार्च शाम से प्रदेश के कई जगहों पर बादल गरजने के साथ ही थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी.

मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 31 तारीख को प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बादल गरजने की एक्टिविटी की संभावना है, लेकिन एक तारीख को एक्टिविटी कम हो जाएगी, मगर फिर भी उत्तराखंड के अनेक जगहों पर रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी बनी रहेगी.
पढ़ें-स्वदेश दर्शन योजना: सर्वश्रेष्ठ लॉग हट श्रेणी में टिहरी झील के फ्लोटिंग हट्स को मिला पुरस्कार

उन्होंने बताया कि 30 और एक तारीख को मौसम के मिजाज को देखते हुए येलो अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में हल्की और मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है. ऐसे में 31 तारीख को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है.

इसके अलावा पर्वतीय जिलों के 3500 मीटर की अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावनाएं हैं. पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वही 31 मार्च को देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी बरसात को देखते हुए अलर्ट घोषित किया गया है.
पढ़ें-'नौकरी भले न मिले, लेकिन शराब बेचने का बहुतों को मिलेगा रोजगार', नई शराब नीति पर हरीश रावत का तंज

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी को देखते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन बारिश के साथ खराब मौसम के बीच मुख्य बिजली गिरने की एक्टिविटी से बचने की जरूरत है. बिजली कड़कने के दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और सुरक्षित जगह पर चले जाना चाहिए. विभाग के मुताबिक किसी लोकेशन पर सीवियर थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी आधे या एक घंटे चलती है. ऐसे में लोगों को प्रिकॉशन लेने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details