देहरादून:प्रदेश भर में बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम अलर्ट जारी कर दिया है. जिसे देखते हुए एसडीआरएफ ने हाई एल्टीट्यूड एरिया में प्राकृतिक आपदा की संभावना के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके मद्देनजर चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, केदारनाथ जैसे अन्य ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के एसडीआरएफ की अतिरिक्त टुकड़ियों को राहत बचाव कार्य के लिए तैनात किया जा रहा है.
एसडीआरएफ कमांडेंट प्रीति भट्ट के बताया कि विगत वर्षों की तुलना इस वर्ष शीतकालीन मौसम में लगातार मौसम खराब होने के चलते पर्वतीय इलाकों में राहत बचाव दल के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2 दिन भी भारी बारिश की संभावना है. खराब मौसम की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट की एडवाइजरी जारी कर कर दी गई है.