उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद SDRF सतर्क, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात - एसडीआरएफ कमांडेंट प्रीति भट्ट न्यूज

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए एसडीआरएफ ने एल्टीट्यूड क्षेत्रों में एसडीआरएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां को एहतियातन तैनात कर दिया है. खराब मौसम के चलते सैलानियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत भी दे दी गई है.

Weather Alert News in Uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम अलर्ट

By

Published : Jan 28, 2020, 7:53 PM IST

देहरादून:प्रदेश भर में बीते 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम अलर्ट जारी कर दिया है. जिसे देखते हुए एसडीआरएफ ने हाई एल्टीट्यूड एरिया में प्राकृतिक आपदा की संभावना के चलते हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके मद्देनजर चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, केदारनाथ जैसे अन्य ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के एसडीआरएफ की अतिरिक्त टुकड़ियों को राहत बचाव कार्य के लिए तैनात किया जा रहा है.

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

एसडीआरएफ कमांडेंट प्रीति भट्ट के बताया कि विगत वर्षों की तुलना इस वर्ष शीतकालीन मौसम में लगातार मौसम खराब होने के चलते पर्वतीय इलाकों में राहत बचाव दल के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 2 दिन भी भारी बारिश की संभावना है. खराब मौसम की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट की एडवाइजरी जारी कर कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:राजभवन में 14 मार्च से शुरू होगा वसंत उत्सव, आम जनता कर सकेगी खूबसूरत फूलों का दीदार

साथ ही आपदा प्रभावित और संभावित इलाकों में स्थानीय और सैलानियों की जान माल की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details