उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी, 11 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत - उत्तराखंड मौसम

उत्तराखंड में लगातार ठंड का प्रकोप जारी है. इसके चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही तीन दिनों में हालात और बिगड़ने के आसार जताए हैं.

meteorological
मौसम का मिजाज

By

Published : Jan 8, 2020, 7:39 AM IST

देहरादून: राजधानी दून समेत पूरे प्रदेश में इस समय शीतलहर का प्रकोप जारी है. लगातार दो दिन की बर्फबारी और बारिश ने प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया है. मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, मौसम विभाग ने 9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदले रहने के आसार जताए हैं.

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के 1800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश के मैदानी जिलों में भी तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है.

गौरतलब है कि प्रदेशवासियों को अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आगामी 9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. इस दौरान जहां प्रदेश के मैदानी जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, पहाड़ी जिलों में तेज बारिश के साथ भारी बर्फबारी की संभावना है.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी बनी आफत: थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग तीसरे दिन भी बंद, पेयजल और विद्युत आपूर्ति भी ठप

वहीं, बात अगर तापमान की करें तो प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जिलों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री तक रहेगा. जबकि, न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री तक रहने के आसार हैं. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 5.4 और न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री तक रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 4.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details