देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का आगाज हो चुका है. जिसके चलते उत्तराखंड मौसम विभाग ने देवभूमि में 3 दिन यानी 24 जून से 26 जून तक तक रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही तेज बारिश, बिजली और भूस्खलन की संभावना जताई है. तो वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
देहरादून में जमकर बरसे मेघ:बता दें कि बीते दिन प्रदेश की राजधानी देहरादून में जमकर बारिश हुई थी. जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी. तेज बारिश के चलते मौसम खुशनुमा हो गया था और तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा नदी किनारे रहने वालों और यात्रा पर आने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड पुलिस ने किया ट्विट:उत्तराखंड पुलिस ने ट्विट के जरिए लोगों से सावधानी बरतने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है. साथ ही निरंतर मौसम सूचना चेक करने को कहा है.
क्या होता है रेड अलर्ट: रेड अलर्ट मौसम की खतरनाक स्थिति का संकेत होता है. साथ ही यह सचेत करने के लिए होता है कि आपको आपनी सुरक्षा का ध्यान रखना है और सभी नियमों का पालन करना है. बारिश के मौसम में रेड अलर्ट का मतलब बाढ़, तूफान या नुकसानदेह बारिश से होता है. रेड अलर्ट के बाद लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी
धुंध और मानसून सीजन के चलते हेली कंपनियों ने रोकी उड़ान: फिलहाल 4 हेली सेवाएं ही केदारनाथ के लिये उड़ान भर रही हैं. मानसून सीजन शुरू होने और लगातार मौसम खराब रहने पर ये हेली सेवाएं भी दो माह के लिए यहां से वापस चली जाएंगी. फिर सितंबर माह में बरसात बंद होने पर केदारघाटी लौटकर केदारनाथ के लिये उड़ान भरेंगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 7 दिन का ऑरेंज अलर्ट, तेज आंधी बारिश की संभावना