देहरादून:अगर आप देवभूमि का दीदार करने के लिए आना चाहते हैं, तो सावधानी हो जाइए, क्योंकि मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में 24 तारीख से 26 तारीख तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी है. इसके अलावा भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
देवभूमि आने से पहले पढ़ें ये खबर, आज से तीन दिन तक होगी मूसलाधार बारिश - देहरादून में हुई भारी बारिश
देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियों में कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए आ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि आज यानी 24 तारीख से 26 तारीख तक प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही नदी नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है.
50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं:उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में शनिवार, रविवार और सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेन थंडर स्टॉर्म की भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं, इससे पहले राजधानी देहरादून में जमकर भारी बारिश हुई थी, जिससे शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बिपरजॉय से बदला मौसम का मिजाज, बारिश से तापमान में आई कमी, लोगों को गर्मी से मिली राहत
नदी और नालों का बढ़ सकता है जलस्तर:मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 3 दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है. नदियों और गदेरों के आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इन 3 दिनों में पहाड़ों में जाने वाले लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है. बारिश की वजह से रास्ते बंद भी हो सकते हैं. ऐसे में चारधाम यात्रा में जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मार्ग खुलने का इंतजार करने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने चेतावनी दी कि इन 3 दिनों में वेरी इंटेंस से एक्सट्रीमली इंटेंस शॉवर की संभावना बनी हुई है. ऐसी स्थिति में आगामी 30 तारीख तक बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand Weather Alert: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट, बाढ़ और तूफान की जताई जा रही आशंका