देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. जहां एक ओर बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में बारिश होने की संभावना जताई है. जिसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में उमड़-घुमड़कर कर बरस सकते हैं बदरा, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी - बारिश
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है. बीते दिन बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
गौर हो कि मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश का अंदेशा भी जताया है. वहीं विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. प्रदेश में इन दिनों चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं. लगातार तापमान बढ़ने से लोगों के हलक सूख रहे हैं. साथ ही लोग गर्मी में बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. दिन चढ़ने के साथ ही बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है. जो लोग मार्केट निकल रहे हैं, वो जूस या ठंडक पीते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-चमोली के छिनका में फिर टूटा पहाड़, बदरीनाथ नेशनल हाईवे हुआ बंद, 3 घंटे बाद खुला
वहीं बारिश की एंट्री से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन उमस कम होने का नाम नहीं ले रही है.वहीं प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है. वहीं समय-समय पर बारिश की एंट्री से लोगों ने राहत की सांस ली है. बात राजधानी देहरादून की करें तो आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. साथ ही गरज के साथ बारिश हो सकती है. जबकि देहरादून में अधिकतम तापमान 32°C के लगभग रहेगा.