देहरादून:उत्तराखंड में मौसम फिर करवट बदलने वाला है. जहां एक ओर बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों में लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर पर्वतीय जिलों में लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने 17 तारीख यानी आज से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में मौसम बदलेगा करवट, 18 और 19 तारीख को झमाझम बारिश के आसार, रहिए सतर्क
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने का भी अंदेशा जताया है. साथ ही मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
मौसम विभाग के मुताबिक 17 तारीख यानी आज से प्रदेश का मौसम बदलने जा रहा है. ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 18 और 19 जून से रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी होने जा रहा है. आने वाले 2 दिनों में पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि 18 और 19 तारीख को रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही आंधी तूफान की संभावना भी है.
पढ़ें-मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों को SDRF के जवानों ने बचाया, देखिए रेस्क्यू का वीडियो
इस दौरान मैदानी जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. उन्होंने मौसम खराब होने पर लोगों को अनावश्यक आवाजाही ना करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रुक जाने की अपील की है. क्योंकि यह एक्टिविटी ज्यादा समय नहीं चलती है, ऐसे में कुछ देर इंतजार के बाद आगे बढ़ा जा सकता है. वहीं मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी के बाद तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. लेकिन 18 और 19 तारीख को मौसम के मिजाज को देखते हुए तापमान में 5 से 6 डिग्री नीचे आने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 20 तारीख से प्रदेश के मौसम में इसी प्रकार की रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी.