उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अक्टूबर में उठाना चाहते हैं बर्फबारी का लुफ्त, तो चले आएं उत्तराखंड, मौसम विभाग ने बताया कब और कहां गिरेगी बर्फ - उत्तराखंड मौसम अपडेट

rain and snowfall in Uttarakhand पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में काफी गिरावट आएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 4:34 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 15 से 18 अक्टूबर के बीच प्रदेश के निचले इलाकों में हल्की बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है. बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी.

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान:मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह की मानें तो 15 तारीख की शाम से मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. 15 अक्टूबर शाम को मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं. वहीं, 16 अक्टूबर से प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने के आसार हैं.
पढ़ें-IMD predicts rains: देश के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण और पूर्वी हिस्से में आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान

अक्टूबर में बर्फबारी:मौसम विभाग के मुताबिक 17 अक्टूबर को बारिश में कुछ कमी देखने को मिलेगी. हालांकि हल्की बारिश के पूरी तरह से आसार बने रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिलों के 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी, लेकिन अन्य स्थानों में हल्की वर्षा का दौर बना रहेगा.

आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट: मौसम विभाग ने 15 और 16 अक्टूबर को मैदानी इलाकों में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. वहीं बारिश और बर्फबारी के बाद चारधाम में तापमान काफी गिर जाएगा. बता दें कि इस साल सितंबर के आखिर में उत्तराखंड से मॉनसून की विदाई हो चुकी है. मॉनसून की विदाई के बाद उत्तराखंड में तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई थी, लेकिन अब बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर से लोगों के ठंड का एहसास होने लगेगा.

Last Updated : Oct 14, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details