देहरादून:फरवरी की महीना अभी बीता भी नहीं और उत्तराखंड में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग की माने तो पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की अनुमान है. ऐसे में ऊचाई वालों क्षेत्रों से बर्फ पिघल सकती है. इनती गर्मी में एवलॉन्च आने की अंशाका भी बढ़ जाती है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक यदि यदि तापमान में सघन वृद्धि होती है तो हिमस्खलन की भी संभावनाएं बढ़ जाती है, उन्होंने कहा कि आज और कल एवलॉन्च को लेकर अलर्ट होने की जरूरत है.
पढ़ें-Glacier Melting: ग्लेशियर पिघले तो जलमग्न हो जाएंगे भारत-पाकिस्तान और चीन! उत्तराखंड के ये हैं हालात
उन्होंने बताया कि आगामी समय में तापमान कम होना शुरू हो जाएगा तो हिमस्खलन की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे पर्वतीय जिलों के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यह संभावनाएं बनी हुई है. क्योंकि सोमवार को तापमान में वृद्धि देखने को मिली है और कल मंगलवार को भी हिमस्खलन की संभावना बनी हुई है.
मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सेना और पैरामिलिट्री फोर्स को एवलांच की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एवलॉन्च का इंपैक्ट नदियों में भी देखने को मिलेगा, ऐसे में मुख्य नदियों में जल स्तर बढ़ने के भी आसार हैं.
उन्होंने कहा कि नदियों का जल स्तर पर बढ़ने को लेकर संबंधित एजेंसियों को भी निगरानी बरतने को कहा गया है. मौसम निदेशक के मुताबिक चार हजार मीटर या फिर इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावनाएं हैं.