उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भी रहेंगे भारी, येलो अलर्ट जारी, देहरादून में हुई रिकॉर्ड बारिश - उत्तराखंड मौसम अपटेड .

उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

Uttarakhand weather news
Uttarakhand weather news

By

Published : Aug 27, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 8:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने तांडव मचा रखा है. भारी बारिश की वजह से पूरे उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे लोगों को भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जिलों जैसे टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश होने की आशंका है. इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

पढ़ें-VIDEO: देहरादून एयरपोर्ट को जोड़ने वाला मुख्य पुल भरभराकर टूटा, उफनती नदी में गिरी गाड़ियां

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून में बीते 24 घंटों में 36.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य 17.5 मिलीमीटर से 19.2 मिलीमीटर अधिक है. वहीं इसके अलावा जनपद टिहरी में 39.7 मिलीमीटर बारिश और पिथौरागढ़ में 29.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

बीते 24 घंटों में देहरादून, टिहरी और पिथौरागढ़ जनपद में ही सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में अगले 24 घंटों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. ऐसे में इन जनपदों के लोगों को अगले 24 घटों तक घरों से बाहर निकलते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

पढ़ें-ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 बंद, बारिश के चलते फकोट के पास बह गई सड़क

वहीं 24 घंटों के बाद प्रदेश में बारिश में कुछ कमी देखने को मिलेगी. हालांकि इस दौरान भी प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी.

बता दें भारी बारिश के कारण जौलीग्राट एयरपोर्ट और ऋषिकेश के बीच रानीपोखरी में पड़ने वाला पुल टूट गया है. इसके अलावा देहरादून के मालदेवता और सहस्त्रधारा जाने वाले मार्ग का बड़ा हिस्सा भी पानी में बह गया है. वहीं टिहरी में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का बड़ा हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा बारिश ने विकासनगर तहसील क्षेत्र के कई गांवों में कहर बरपाया है. यहां कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details