18 से 21 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट देहरादून:उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. अभी भी लोगों को भारी बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का दौरा जारी रहेगा. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं.
गंगोत्री हाईवे पर आया मलबा मौसम विभाग ने 18 यानी आज, 19, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सभी जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 19 जुलाई को कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ऑरेज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- रामनगर की कोसी नदी में बहा हनुमान धाम का गार्ड, शॉर्टकट से घर जाना बना जानलेवा 20 और 21 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इस अलर्ट के दौरान लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है. भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जितना हो सके पहाड़ों पर सफर करने के बचना चाहिए.
घायल यात्रियों को उत्तरकाशी से देहरादून किया गया एयरलिफ्ट मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है. संवेदनशील इलाकों में पहले ही पुलिस और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है. वहीं, लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रदेश भर की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं. यही वजह है कि समय समय पर मुख्यमंत्री आपदा कंट्रोल रूम पहुंचाते रहे हैं.
पढ़ें-नैनीताल घूमने आ रहे सैलानियों की कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत, पांच घायल
बता दें कि भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में 195 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. वहीं इस साल मॉनसून सीजन में अभीतक 26 लोगों की जान जा चुकी है. मॉनसून सीजन में सड़क हादसे भी काफी हुए हैं. ऐसे में मॉनसून सीजन में हुए सड़क हादसे में अभीतक 38 अपनी जान गंवा चुके हैं.