उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड मौसम: यहां मिलेगी गर्मी से राहत, 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

सोमवार को देहरादून में तापमान 40 के डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, मंगलवार की बात करें तो दोपहर एक बजे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सोमवार को कई पहाड़ी इलाकों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 11, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 1:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले 24 घंटों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. क्योंकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में 60 से 70 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह.

पढ़ें- सिंचाई और पेयजल समस्याओं पर सीएम ने अफसरों से मांगा जवाब, झीलों के आएंगे 'अच्छे दिन'


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जो अलर्ट जारी किया गया है कि उसमें मंगलवार दोपहर से 24 घंटे तक पर्वतीय ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं गढ़वाल क्षेत्र के मैदानी इलाके में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाके में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

पढ़ें-रहस्यमय ढंग से लापता हुआ सिपाही, दो बार परिजनों ने दर्ज कराई FIR

राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. सोमवार को देहरादून में तापमान 40 के डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, मंगलवार की बात करें तो दोपहर एक बजे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सोमवार को कई पहाड़ी इलाकों में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था.

Last Updated : Jun 11, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details