उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट - उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 12 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और पौड़ी जनपद के अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

Meteorological Department expressed the possibility of heavy rain in Uttarakhand, issued an alert
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई, जारी किया अलर्ट

By

Published : Jun 10, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 7:56 PM IST

देहरादून: देश में मानसून के दस्तक देने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून अब उत्तर पूर्वी भारत की ओर बढ़ चुका है. उत्तराखंड में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत उत्तराखंड में आगामी 11, 12, 13 और 14 जून को अनेक स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में अगले 4 दिनों तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

12 जून को पर्वतीय क्षेत्रों पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और पौड़ी जनपद के अनेक स्थानों में भारी बारिश और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बीते दिन से उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है. जिसके बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन अलर्ट

पढ़ें-देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटा, भारी नुकसान की आशंका

भारी बारिश की चेतावनी पुलिस अलर्ट

देर रात से ही हल्द्वानी और पहाड़ी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट आई है और आम जनता को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है. पहाड़ों पर रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते गौला नदी नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. बाढ़ और आपदा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर हैं.

मौसम विभाग ने नैनीताल और कुमाऊं के अन्य इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी का कहना है कि भारी बारिश के चलते आवाजाही प्रभावित ना हो इसको देखते हुए सभी कर्मचारियों को 24 घंटे डेंजर जोन पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ को टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details