देहरादून: उत्तराखंड में पिछले करीब 2 हफ्तों से तेज धूप के चलते गर्मी बेहद ज्यादा बढ़ गई है. तापमान बढ़ने का असर सामान्य जनजीवन पर भी दिखाई दे रहा है. पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक में उच्चतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में खबर है कि आने वाले 48 घंटों में उत्तराखंडवासियों को गर्मी से राहत मिलने जा रही है.
देहरादून समेत बाकी मैदानी जिलों में तेज धूप का बेहद ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. खासतौर पर दिन के समय तापमान अपने अधिकतम तक पहुंच रहा है. इसका सीधा असर सामान्य जनजीवन पर दिखाई दे रहा है. उधर, पहाड़ी जिलों में भी दिन के समय तेज धूप से तापमान बढ़ रहा है. खासतौर से पिछले 2 हफ्तों के दौरान तापमान ने बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर पिछले 24 घंटों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. लेकिन, सामान्य रूप से तापमान उच्चतम स्तर पर चल रहा है. उधर देहरादून समेत उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में तेज धूप के साथ लोगों को दिन के समय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.