देहरादून: नए साल पर उत्तराखंड में बर्फबारी की मजा लेने आ रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने 30, 31 दिसंबर और एक जनवरी को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है. हालांकि 30 दिसंबर के पहले मौमस शुष्क कर रहे है, जिस कारण मैदानी इलाकों में कोहरा पड़ने की आशंका है.
न्यू ईयर पर उत्तराखंड का रूख करने वाले सैलानी बर्फबारी की लुफ्त उठा सकते है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल की माने तो आने वाले तीन से चार दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, जिससे हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में घना कोहरा छाने की आशंका है. इस दौरान सुबह और शाम के समय तामपान में भी अच्छी खासी गिरावट देखी जा सकेंगी. हालांकि ये स्थिति 29 दिसंबर तक ही रहेगी.
पढ़ें-थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के जश्न को लेकर कॉर्बेट पार्क में रेड अलर्ट, ई सर्विलांस से चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर