उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुजरात में तबाही मचाने वाला 'बिपरजॉय' को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट, तेज बारिश-आंधी की चेतावनी - उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तराखंड में चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में 'बिपरजॉय' का असर देखा जा सकता है. विभाग ने 18 और 19 जून को तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई है.

बिपरजॉय
बिपरजॉय

By

Published : Jun 17, 2023, 8:10 PM IST

देहरादून: गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के कई क्षेत्रों में तबाही मचाने के बाद चक्रवात 'बिपरजॉय' अब राजस्थान की ओर बढ़ गया है. गुजरात में बिपरजॉय ने तबाही मचाते हुए एक हजार गांवों की बिजली आपूर्ति ठप कर दी है. साथ ही कई जगह पेड़ गिरने से कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस चक्रवात में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. चक्रवात अब राजस्थान की ओर बढ़ गया है. 'बिपरजॉय' 17 जून की देर रात तक राजस्थान में प्रवेश करेगा. इसी के तहत सिरोही और बाड़मेर में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.

उधर चक्रवात 'बिपरजॉय' को देखते हुए उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने सतर्क किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 18 जून को उत्तराखंड में बिपरजॉय तूफान का असर पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि यह तूफान कुमाऊं के कई जिलों में ज्यादा प्रभाव डाल सकता है, जिसके चलते बारिश के साथ तेज आंधी चलने की भी आशंका है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को उत्तराखंड में बारिश और आंधी चलने की आशंका जताई है. 18 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है. वहीं 19 जून के लिए भी यही अलर्ट रहेगा.

दूसरी तरफ उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है. पिछले दो हफ्तों से देहरादून समेत कई मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से तापमान बढ़ गया है. हालांकि, कुछ पहाड़ी इलाकों में पिछले 48 घंटों में हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन तापमान सामान्य बना हुआ है. उच्च हिमालय क्षेत्रों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि, ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि, 18 जून से मैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंःCyclone Biparjoy :गुजरात में तबाही के निशान छोड़ गया 'बिपरजॉय', कोई मौत नहीं, बिजली सेवा बहाली बनी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details