देहरादून:उत्तराखंड में बारिश से लोगों को राहत मिलने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज 17 अगस्त को उत्तराखंड के सात जिलों में मौसम साफ रहेगा. यहां पर किसी भी तरह की बारिश को कोई संभावना नहीं जताई गई है. हालांकि छह जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें देहरादून भी में शामिल है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. यहां मौसम साफ रहेगा. वहीं दूसरी तरफ टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें-विकासनगर में बड़ा हादसाः भू-धंसाव से 5 मकान ध्वस्त, खतरे की जद में आए करीब 10 'आशियाने', रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 20 अगस्त तक प्रदेश में इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. पहाड़ों में मौसम साफ होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि बीते दिनों हुई बारिश के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद पड़े हुए हैं. जिन्हें खोलने में प्रशासन को काफी दिक्कतें आ रही थी. खराब मौसम रास्तों को खोलने में बड़ी अड़चन बना रहा था, लेकिन अब मौसम साफ होने के बाद प्रशासन की टीमें आसानी से सड़कों को खोल सकती हैं और उनकी मरम्मत कर सकती है.
वहीं, बारिश के रुकने के बाद एसडीआरएफ की टीमों ने बीच रास्ते में फंसे लोगों को भी निकालन शुरू कर दिया है. बता दें कि बारिश के कारण देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है. विकासनगर तहसील के लांघा जाखन गांव में लैंडस्लाइड की वजह से 15 घर और सात गौशालाएं पूरी तरह के नष्ट हो गई हैं.
पढ़ें-ऋषिकेश के राम झूला पुल पर मंडराया खतरा, लैंडस्लाइड के चलते पुश्ता बहा, रोका गया आवागमन
जाखन गांव में 16 परिवार रहते हैं. इस घटना में किसी भी तरह के जान के नुकसान की खबर नहीं है. आपदा प्रभावित लोगों को पचता गांव के स्कूल में शिफ्ट किया गया है. लैंडस्लाइड के कारण गांव की सड़क भी घंस गई है.