देहरादून: प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून अलर्ट हो गया है. 25 और 26 जून को प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल मॉनसून 2 से 3 दिन की देरी के साथ 23 जून को दस्तक दी है. ऐसे में अब अगले कुछ महीनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इस साल मॉनसून के सामान्य रहने के आसार हैं. वहीं 24 जून की देर रात के साथ ही 25 और 26 जून को प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.