उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नुक्कड़ नाटक से दिया पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का संदेश - महिला सशक्तिकरण

गंगा को पवित्र रखने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया.

पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए स्पर्श गंगा संस्था ने की पहल.

By

Published : Aug 21, 2019, 5:12 PM IST

देहरादून: पवित्र गंगा की स्वच्छता के लिए कार्य करने वाली संस्था स्पर्श गंगा ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया.

पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए स्पर्श गंगा संस्था ने की पहल.

इस जागरूकता अभियान में राजधानी के एक निजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्पर्श गंगा के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करने, पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश दिया.इस दौरान मौके पर मौजूद स्पर्श गंगा के सदस्यों का कहना था की जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उनकी ओर से राजधानी के अजबपुर क्षेत्र की अलग-अलग आवासीय कॉलोनियों में जागरूकता अभियान चलाया गया है.

यह भी पढ़ें-उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश: मृतक के परिजनों को 15-15 लाख का मुआवजा, सीएम ने की घोषणा

मौके पर मौजूद सदस्यों ने यह भी कहा कि लोगों के लिए यह समझना बहुत जरूरी हो जाता है कि वह इस बात पर गौर करें कि हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे अपने पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details