उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने 'मेरी यात्रा ऐप' का किया शुभारंभ, बोले- पर्यटकों के लिए साबित होगी वरदान

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 'मेरी यात्रा ऐप' का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह ऐप उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए काफी कारगार साबित होगी. साथ ही आपदा से होने वाली परेशानियों के दौरान स्थानीय लोगों को इस ऐप के माध्यम से तमाम सहायता मिलेगी.

dehradun news
मेरी यात्रा ऐप

By

Published : Jan 25, 2020, 6:03 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड घूमने आने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए एसडीआरएफ टीम ने 'मेरी यात्रा ऐप' जारी किया है. जिसका शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत शुभारंभ किया. इस ऐप के जरिए पर्यटक, उत्तराखंड से संबंधित तमाम जानकारियां हासिल कर पाएंगे. इतना ही नहीं इस ऐप की खास बात ये है कि बिना इंटरनेट के ही इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

मेरी यात्रा ऐप का शुभारंभ.

उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. जिससे ना स्थानीय लोगों के साथ उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लिहाजा इस ऐप के माध्यम से अब स्थानीय लोग और पर्यटक मौसम, सड़क, डेंजर जोन आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी 'मेरी यात्रा ऐप' से ले पाएंगे.

ये भी पढ़ेंःपौड़ी: जिला पंचायत में चल रहा अनियमितताओं का खेल, हो सकती है SIT जांच

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एसडीआरएफ टीम को बधाई देते हुए बताया कि यह एक उत्कृष्ट ऐप है. जो उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए काफी कारगार साबित होगी. साथ ही आपदा से होने वाली परेशानियों के दौरान स्थानीय लोगों को इस ऐप के माध्यम से तमाम सहायता मिलेगी.

साथ ही कहा कि इस ऐप में प्रदेश के सभी सेंसेटिव क्षेत्रों की जानकारी भी दी गई है. ऐसे में पर्यटकों को यह जानकारी मिल पाएगी कि वे जहां जा रहे हैं, वह क्षेत्र कैसा है? ऐसे में यात्रियों के फंसने की संभावना बेहद कम हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details