देहरादूनः उत्तराखंड घूमने आने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा के लिए एसडीआरएफ टीम ने 'मेरी यात्रा ऐप' जारी किया है. जिसका शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में विधिवत शुभारंभ किया. इस ऐप के जरिए पर्यटक, उत्तराखंड से संबंधित तमाम जानकारियां हासिल कर पाएंगे. इतना ही नहीं इस ऐप की खास बात ये है कि बिना इंटरनेट के ही इस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. जिससे ना स्थानीय लोगों के साथ उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लिहाजा इस ऐप के माध्यम से अब स्थानीय लोग और पर्यटक मौसम, सड़क, डेंजर जोन आदि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी 'मेरी यात्रा ऐप' से ले पाएंगे.