उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बदला मौसम का मिजाज: बारिश के साथ ओलावृष्टि, बर्फबारी की उम्मीद - मसूरी में बर्फबारी

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी सड़क बंद होने वाले प्वॉइंट के दोनों और जेसीबी या बोब कार्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Jan 13, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 8:13 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को एक बार फिर मौसम से करवट बदली. शाम को अचानक छाए काले बादलों से एकाएक अंधेरा हो गया, जिसके कुछ देर बाद ही गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरवाट देखी गई. ऐसे में उम्मीद की जा रही है जल्द ही मसूरी के आसपास की पहाड़ियों पर एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है.

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश और बर्फबारी के दौर से लोगों को रविवार को धूप निकलने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन सोमवार से फिर मौसम ऐसा ही हो गया है. सोमवार सुबह से मसूरी में बादल छाए हुए थे, शाम को अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई.

मसूरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि

पढ़ें- उत्तराखंडः पांच फीट बर्फ में 'भगवा' भरोसे साधू, -13 डिग्री तापमान में कर रहा तपस्या

बात दें कि मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई थी. वहीं निचले इलाकों में भी ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी सड़क बंद होने वाले प्वॉइंट के दोनों और जेसीबी या बोब कार्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि बर्फबारी के दौरान मार्ग बंद होने पर उसे तत्काल खोला जा सके.

Last Updated : Jan 13, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details