मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को एक बार फिर मौसम से करवट बदली. शाम को अचानक छाए काले बादलों से एकाएक अंधेरा हो गया, जिसके कुछ देर बाद ही गर्जना के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में गिरवाट देखी गई. ऐसे में उम्मीद की जा रही है जल्द ही मसूरी के आसपास की पहाड़ियों पर एक बार फिर बर्फबारी हो सकती है.
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश और बर्फबारी के दौर से लोगों को रविवार को धूप निकलने के बाद थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन सोमवार से फिर मौसम ऐसा ही हो गया है. सोमवार सुबह से मसूरी में बादल छाए हुए थे, शाम को अचानक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई.